16 अप्रैल को वरुथिनी एकादशी है। यह पर्व हर वर्ष वैशाख माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा उपासना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि वरुथिनी एकादशी के दिन श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति को कन्यादान और तप करने के समतुल्य फल प्राप्त होता है। साथ ही जीवन में व्याप्त समस्त दुखों का नाश होता है। अगर आप भी सभी कार्यों में सिद्धि पाना चाहते हैं, तो वरुथिनी एकादशी के दिन विष्णु जी की पूजा करते हर मनोकामना पूरी होती है चलिए आपको बताते हैं. वरुथिनी एकादशी व्रत के नियम.
Varuthini Ekadashi celebrate 16 april 2023. This festival is celebrated every year on the Ekadashi of Krishna Paksha in the month of Vaishakh. Lord Sri Hari Vishnu is worshiped on this day. It is a religious belief that by worshiping Lord Vishnu with devotion and devotion on the day of Varuthini Ekadashi, a person gets results equivalent to giving a daughter and doing penance. Along with this, all the sorrows prevalent in life are destroyed. If you also want to get success in all your works, then on the day of Varuthini Ekadashi, every wish is fulfilled by worshiping Vishnu ji, let us tell you. Rules of Varuthini Ekadashi fast.
#VaruthiniEkadashi2023 #EkadashiVratNiyam
~HT.97~PR.114~ED.118~